ओपीजेएस यूनिवर्सिटी की कबड्डी टीम हुई रवाना
ओपीजेएस यूनिवर्सिटी की पुरुष कबड्डी टीम को ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के फाउंडर डॉ जोगेंद्र सिंह ने पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए रवाना किया । इस मौके पर फाउंडर डॉ जोगेंद्र सिंह ने कहा कि कबड्डी टीम का प्रदर्शन पहले भी काफी अच्छा रहा है जिसमें होनहार खिलाड़ी है और उम्मीद है कि ये टीम गोल्ड मेडल लेकर आएगी ।वही ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स सक्रेटरी डॉ सुरेंद्र पन्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में 25 नवंबर से 30 नवंबर तक पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भाग लेने के लिए ओपीजेएस यूनिवर्सिटी पुरुष कबड्डी टीम गई है । टीम में 14 खिलाड़ियों के साथ दो कोच, एक मैनेजर, एक फ़िज़ियोथेरेपिस्ट गए हैं