व्यक्तित्व पर आप कितना काम करते हैं?
डॉ.जोगेंद्र सिंह,फाउंडर(ओपीजेएस यूनिवर्सिटी,ओके लाइफ केयर,ओके इंडिया न्यूज चैनल)
मौजूदा दौर में व्यक्ति का व्यक्तित्व सफलता का महत्वपूर्ण घटक बन गया है. इसलिए हर व्यक्ति यही सोचता है कि उसके व्यक्तित्व का विकास कैसे हो? क्योंकि इंसान के जीवन में व्यक्तित्व का विशेष महत्व होता है। सूरत कैसी भी हो, लेकिन आदत अच्छी होनी चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि यही आदत आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है। मसलन कुछ लोग बहुत सुंदर दिखते हैं, लेकिन उनके बजाय कोई साधारण-सा व्यक्ति हमारे मन में अपनी गहरी छाप छोड़ देता है। चेहरे एक बार देखो या कई बार देखो, फिर भी चेहरे अपनी छाप उस तरह नहीं बिखेर पाते जितना कि आपका व्यक्तित्व बयां करता है। इंसान दो तरह से जीवन जीता है एक तो वह जो उसका व्यक्तिगत जीवन है और दूसरा वह जो उसका उसके पेशे से जुड़ा हुआ जीवन है। अब इन दोनों में किस स्वभाव को व्यक्ति कितना लम्बा जीता है, ये तो व्यक्ति के काम पर निर्भर करता है। दरअसल, व्यक्ति की उस संपूर्ण छवि का नाम ही व्यक्तित्व है, जो वह दूसरों के सामने बनाता है। यानी यदि आपकी छवि अच्छी होती है तो आप दूसरे के सामने प्रशंसा के पात्र बन जाते हैं। इसी तरह यदि आपकी छवि खराब होती है तो आप अपमान के पात्र बन सकते हैं। मतलब साफ है व्यक्ति का व्यक्तित्व एक गुण के कारण नहीं बनता बल्कि संपूर्ण छवियां जैसे-ज्ञान, अभिव्यक्ति, सहनशीलता, गंभीरता, आदि होती है। इसलिए अपने व्यक्तित्व पर काम करना जरुरी है। एक और बात जिसे दिमाग में रखना चाहिए वह है आपके शारीरिक हाव- भाव को बनाने वाली आदतें और सामान्य इशारे। एक बार ये आपके व्यवहार में अपनी पैठ बना लें तो इन्हें बदलना बेहद मुश्किल होता है इसलिए इन्हें बदलने और सही आकार का प्रयास करना चाहिए । कहते हैं काबिल होना जितना जरुरी है उससे कही ज्यादा जरुरी है काबिल दिखना