रिस्क लेकर ही बहाहुर बन सकते हो, अनुभव की जगह कोई नहीं ले सकता
डॉ.जोगेंद्र सिंह,फाउंडर(ओपीजेएस यूनिवर्सिटी,ओके लाइफ केयर,ओके इंडिया न्यूज चैनल)
लोगों को जिंदगी में यह मलाल रह जाता है कि काश उन्होंने रिस्क उठा लिया होता तो आज वे सफल होते। याद रखना लाइन को पार करना और इसके परिणाम भुगतना बेहतर है बजाय इसके कि अपनी बाकी जिन्दगी के शेष समय में लाइन को घूरने के। सफलता किसी भी व्यक्ति को उसकी हैसियत या शक्ल देखकर नहीं मिलती है। उसके लिए उसे लाइफ में कभी न कभी रिस्क तो उठाना ही पड़ता है। यदि आप हमेशा सुरक्षित पक्ष की तरफ रहने वाले व्यक्ति हैं और चांस या रिस्क लेने से घबराते हैं तो आप गलत हैं। जरा सोचिए, जिन्दगी में रिस्क नहीं लेना आपकी सफलताओं के बीच कितनी बड़ी बाधा बन सकता है। जीवन में चांस लेना बहुत महत्वपूर्ण है। आज दुनिया इतनी तेजी से बदल रही है, केवल एक निर्णय जिसका फेल होना तय हैं वो है रिस्क न लेना। जीवन में आगे बढऩे और सफल होने के लिए चांस लेना कितना जरूरी है। हीरो वही होता है जो सामान्य की चाह नहीं रखता, विराट को पाने की अभिलाषा करता है।अक्सर लोग मौकों को इसलिए छोड़ देते हैं, क्योंकि वे सुरक्षित रहना चाहते हैं। मुकाबला करना ही है तो अपनी फील्ड पर सबसे ऊँचे बैठे व्यक्ति से कीजिए, देखिए की वो बिलकुल आपकी तरह है । और जब वह सफल हो सकता है तो आप भी सफल हो सकते हैं। जोखिम लेने की आदत ही आपको नया करने के लिए प्रेरित करती है और इसी से आप आगे बढ़ते हैं। हम असफलता के बाद कैसी प्रतिक्रिया करते हैं यही सफलता की कुंजी है। नया काम शुरू करने का जोखिम लेने वाले लोग अगर असफल होते हैं तो वे असफल होने के बाद मिले वाले अनुभव से बहुत कुछ सीखते भी हैं।