जीवन में पछतावा करना छोड़ दो ……
डॉ.जोगेंद्र सिंह,फाउंडर(ओपीजेएस यूनिवर्सिटी,ओके लाइफ केयर,ओके इंडिया न्यूज चैनल)
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,हासिल उन्हें होती हैं सफलता जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते । नमस्कार दोस्तों जीवन में हमेशा आगे बढ़ने का सबसे अच्छा फार्मूला है पछतावा करना छोड़ देना।जीवन में अगर कुछ ऐसा हुआ हो जिससे आपका बहुत नुकसान हुआ हो या आपका दिल दुखा हो तो उन यादों को पिछले छोड़ना बहुत जरुरी है।कुछ लोग हालात बदलने का प्रयास नहीं करते। जीवन जैसे चल रहा है, बस जीते चले जाते हैं. पर जो प्रगति करना चाहते हैं, ऊपर उठना चाहते हैं। वे अपना सब कुछ दांव पर लगाने से नहीं डरते। संभावना है कि वे हार जाएं, कुछ न कर पाएं लेकिन यह जो कुछ कर दिखाने का प्रयास है यही उन्हें औरों से अलग बनाता है। लोगों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए शुरुआत से ही कोशिश करनी चाहिए, ताकि जीवन में कभी पछतावा न रहे।हमें भूतकाल के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए और न ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए। विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं।एक बार जब आप कोई काम शुरु करते हैं, तो असफलता से डरे नहीं और ना ही उसे त्याजगें। ईमानदारी से काम करने वाले लोग खुश रहते हैं।अल्बेर्ट आइनस्टाइन जो 4 साल की उम्र तक कुछ बोल नहीं पता था और 7 साल की उम्र तक निरक्षर था । लोग उसको दिमागी रुप से कमजोर मानते थे लेकिन अपनी थ्योरी और सिद्धातों के बल पर वो दुनिया का सबसे बड़ा साइंटिस्ट बना।भविष्य कोई नहीं जानता, केवल कल्पना ही की जा सकती है। हम जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय केवल कल्पनाओं के आधार पर ही कर सकते हैं। जब एक दरवाजा बंद हो जाता है, तो दूसरा खुल जाता है, लेकिन हम आमतौर पर बंद दरवाजे को इतने अफसोस के साथ देखते हैं कि हमें वह नहीं दिखता जो हमारे लिए खोला गया था। अपने जीवन के किसी एक दिन पर कभी पछतावा न करें। अच्छे दिन हमें खुशी देते हैं, बुरे दिन हमें अनुभव देते हैं, सबसे बुरे दिन हमें सबक देते हैं, और सबसे अच्छे दिन यादें पैदा करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *